नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ ने किया युवाओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श कार्यक्रम।
नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ ने किया युवाओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श का कार्यक्रम।
बरमकेला :- आज 10/02/22 को नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ की ओर से नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ के जिला युवा अधिकारी श्री चंद्रभूषण चौबे जी के मार्गदर्शन से ब्लॉक बरमकेला के सरिया नगर में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मिलन प्रधान और दिलीप प्रधान द्वारा युवाओं का कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शा. उ. मा. विद्यालय सरिया के प्रभारी प्राचार्य कलेमेंटिना सोरेंग जी थीं। इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में श्री उदय सिंह मालाकार और श्री निरंजन चौधरी जी थे । इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद युवा समिति सरिया के युवा और शा. उ. मा. विद्यालय सरिया के NSS स्वयं सेवक सामिल रहे । कार्यक्रम के दौरान उदय सिंह मालाकार जी ने युवाओं से कहा की वे अपनी एक निश्चित लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें और उसे पूरी रुचि और लगन से पूरा करने में जुटें , तभी उनका एक उज्जवल भविष्य होगा। और निरंजन चौधरी जी ने भी कहा कि युवा आजकल अपनी कंपीटीशन एग्जाम की तैयारी अपनी पढ़ाई के साथ –साथ अच्छे तरीके से करें ।इस प्रकार अन्य अतिथियों द्वारा भी युवाओं को उनके कैरियर को लेकर प्रोत्साहित किया गया ।सभी युवाओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी किया गया था। NYV –मिलन प्रधान और दिलीप प्रधान ।