छत्तीसगढ़

नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा तमनार ब्लाक के ग्राम रायपारा में आत्मनिर्भर भारत तथा डिजिटल सुगमता बैंक मित्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा तमनार ब्लाक के ग्राम रायपारा में आत्मनिर्भर भारत तथा डिजिटल सुगमता बैंक मित्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संवाददाता :- रमेश चौहान

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ के जिला युवा समन्वयक अधिकारी चंद्रभूषण चौबे जी के निर्देशानुसार विकासखंड तमनार के ग्राम रायपारा में आत्म निर्भर भारत, तथा डिजिटल सुगमता बैंक मित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग से तेजराम पटेल जी एवं जितेंद्र बेहरा CSC ,और गांव के पंच उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में युवा, युवती शामिल रही। आत्म निर्भर भारत के तहत अनेक योजनाओ के बारे में और डिजिटल सुगमता बैंक मित्र की विस्तृत जानकारी दी गई।युवाओं को कार्यक्रम पश्चात प्रमाण पत्र, स्वाल्पाहर दिया गया,। विकासखंड तमनार के राष्ट्रीय स्वयं सेवक -हेमकुमारी बेहरा , लोकेश्वरी पोर्ते ।

𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞

𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃 𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞❤
error: Content is protected !!