नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा खरसिया में आज मकर संक्रांति पर युवा सप्ताह में सप्ताहिक दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा खरसिया में आज मकर संक्रांति युवा सप्ताह में सप्ताहिक दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
संवाददाता :- रमेश चौहान
नेहरू युवा केंद्र संगठन रायगढ़ के तत्वावधान मे आज दिनांक ,14/1/2022को युवा सप्ताह में युवा साप्ताहिक दिवस के अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिसमे मुख्य अतिथि सरपंच छेदी लाल कवर उपस्थित टीचर खीर सागर राठिया,आर के पटेल, सुशिला बंजारे, उपस्थित रहे निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गजेन्द्र सिंदूर तथा दूसरा स्थान पर रूपाली महंत, तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले करन चौहान रहे है
साथ ही
(Catch the rain )प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे आर, के पटेल, खीर सागर राठिया, सुशिला बंजारे, मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे । तथा ग्राम बिलासपुर के नेहरू युवा केंद्र के द्वारा गठित युवा मंडल के अध्यक्ष मंजू चौहान तथा उपाध्यक्ष लीना महंत एवम
युवा एवम युवतियां उपस्थित रहे
कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य
1- जल नियोजन
2- जल का समुचित उपयोग
3- जल के निम्न स्तर का होना
4- जल की दुर्पयोग कम करना
5- वर्षा के जल का निरकरं न किस प्रकार किया जाये जिससे जल का भूगीगात् स्तर बढ़े।
इत्यादि विषय पर युवाओ को बताया गया। लीना महंत के द्वारा जल नियोजन के बारे मे सभी युवाओ को प्रेरित किया गया एवम
सभी युवा एवम युवतियो को जल का उचित उपयोग करने के लिए शपथ दिलाया गया। (NYV)राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्लाक खरसिया :- गीता जोल्हे, डोलनारायण साहू