नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना-सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

जशपुर :- थाना-सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रान्तर्गत की प्रार्थिया दिनांक 22-12-2020 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 21-12-2020 को मजदूरी काम करने जशपुर गई थी, शाम करीब 05ः00बजे घर पहुंची तो उसकी नाबालिग लड़की घर पर नहीं थी, छोटा लड़का से पूछने पर बताया कि घोनो उर्फ अनुज शाम करीब 04ः00बजे घर आया था उस समय पीड़िता छोटा भाई को बस्ती तरफ खेलने जाओ कहकर बाहर भेज दी, उस समय से घर पर नहीं है। प्रार्थिया को शंका है कि अनुज बखला उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दिनांक 21-12-2020 के शाम 04ः30बजे के लगभग भगाकर ले गया है, संदेही आरोपी अनुज बखला भी अपने घर में नहीं है, रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 272/2020 धारा 363, 366क, 376(2)(एन)भादवि, 5(एल) 6 पाॅक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना-सिटी कोतवाली जशपुर स्टाॅफ द्वारा विवेचना दौरान आरोपी अनुज बखला पिता स्व0 पास्कल बखला उम्र 18वर्ष 02 माह निवासी-मेराल थाना-जारी गुमला हाल मुकाम-जुरगुम टंगराटोली थाना-जशपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 24-05-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर प्रसाद वारले, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह, आरक्षक पवन कुमार पैंकरा, रामबरन साय, शोभनाथ सिंह, धीरेन्द्र मधुकर, नगर सैनिक थानेष्वर देशमुख का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये