नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले फरार आरोपी को फरसाबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार….
जशपुर : थाना फरसाबहार क्षेत्र निवासी प्राथी की नाबालिक लड़की उम्र 17 वर्ष जो कक्षा 8 वीं तक पढ़ी है, वह दिनांक 19.07.2019 के प्रातः 10.00 बजे कपड़ा खरीदने के लिए जा रही हूं कह कर घर से निकली, और आज दिनांक तक घर वापस नही आई। प्राथी अपनी लड़की का आस-पास में तथा रिश्तेदारों में पता-तलाश करते रहा। कुछ दिनों बाद दिनांक 23.08.2019 के 11.00 बजे प्राथी की लड़की इसे फोन करके बताई कि *”मेरे को शैलेन्द्र केरकेट्टा एवं उसका साथी जो सीतापुर के रहने वाले है, वह उसे लेकर दिल्ली गुड़गांव लेकर आये और छोड़ दिये हैं, तथा मेरे मोबाइल को भी रख लिए है”।* प्रार्थी की नाबालिक लड़की को शैलेन्द्र केरकेट्टा एवं उसका साथी द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गए हैं। इसकी नाबालिक लड़की साथ मे एक काले रंग की बैग जिसमे उसके पहनने के कपड़े आधार कार्ड वगैरह को रखी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 67/2019 धारा 363, 370 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अपराध कायमी के पश्चात प्रकरण के आरोपी शैलेन्द्र केरकेट्टा एवं उसके साथी का लगातार पतासाजी किया जा रहा था, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला शैलेन्द्र केरकेट्टा अपने ग्राम सीतापुर आया है, इस सूचना पर तत्काल थाना फरसाबहार की पुलिस टीम द्वारा उसके निवास पर दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने से आरोपी *शैलेन्द्र केरकेट्टा उम्र 19 वर्ष ग्राम बरपारा उलकिया थाना सीतापुर* को दिनांक 11.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। प्रकरण की अपहृता को पूर्व में बरामद कर लिया गया है।
उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिदार,आर0 क्रमांक 681 रामसागर राम नायक,555 शोभित साय, चालक आर.764 शैलेन्द्र प्रधान, म.आर.700 राजकुमारी पैंकरा का विशेष योगदान रहा है।