छत्तीसगढ़

सूरजपुर : मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर चौकी लटोरी :- श्रीमान पुलिस क श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा पूर्व में अवैध नशीली एवं मादक पदार्थ के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था जिसके तारतम्य में मादक पदार्थ के कार्यवाही हेतु चौकी क्षेत्र में मुखवीर तैनात किया गया था इसी क्रम में आज दिनांक 27.01.2021 को जरिये गुखबीर सूचना प्राप्त हुआ है कि एक व्यक्ति पैन्ट शर्ट एवं काला रंग का जैकेट पहना है अपने बायें कंधे में पिटा बैग टांगा है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राहको को विक्री करने हेतु महेशपुर की ओर पैदल जा रहा है कि कि सूचना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराकर दिशा निर्दश प्राप्त किया गया एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन पर हमराह स्टॉफ व गवाहो के साथ मुखबीर के बताये हुलिया के अनुसार एक व्यक्ति काला रंग का जैकेट पहना व पिटतु बैग कंधा में लटकाया हुआ मिला जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ

करने पर अपना नाम धन्नाराम रवि पिता बोधसाय रवि उम्र 35 साल निवासी कुमेचवा थाना कापु जिला रायगढ़ (छ.ग.) का होना बताया जिसे एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुये आरोपी के कंधा में टांगे रखे हुये पिटठु बैंग का तलाशी लिया गया जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा 2 किलो ग्राम किमती 20 हजार रूपये का बरामद होने पर मुताबिक जप्ती पत्रक विधिवत जप्त कर धारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी धन्नाराम रवि को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्धारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल में भेजा गया है।

यह कि उक्त आरोपी थाना कापु जिला रायगढ़ का निवासी है जिससे पुछताछ पर पहली बार गांजा लेकर अम्बिकापुर के आसपास के क्षेत्रो में ग्राहक के तलाश करना तथा भविष्य में गांजा तस्करी हेतु सरगुजा, सूरजपुर जिले में नेटवर्क तैयार करने की बात बतलाया गया है तथा आरोपी द्वारा यह भी बताया गया कि यदि इस बार ग्राहक की तलाश कर लेता तो अगली बार अधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा खपाने हेतु लेकर आता किन्तु पुलिस की सूचना तंत्र के कारण आरोपी के मंसूबो पर पानी फिर गया।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुमन्त पाण्डेय, प्र.आर. रविन्द्र भारती, आरक्षक ललन सिंह, नंदकिशोर राजवाडे, अशोक कनौजिया, विजय राजवाड़े का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!