छत्तीसगढ़

लैलूंगा-विश्व एड्स दिवस पर नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ ने लैलूंगा ब्लाक में क्विज प्रतियोगिता आयोजन किया..

हम सभी जानते हैं 1 दिसंबर को विश्व भर में एड्स दिवस मनाया जाता है जिसके उपलक्ष्य में आज लैलूंगा ब्लाक के शांति नगर में नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ एवं छ.ग राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आउटऑफ स्कूल युवाओं का एड्स जागरूकता कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रायगढ़ जिले के युवा अधिकारी श्री चन्द्र भूषण चौबे के मार्गदर्शन एवं लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान के नेतृत्व में शांति नगर हाई-टेक कम्प्यूटर के युवा साथियों एवं विजयी युवा मंडल के साथियों ने भारी उमंग के साथ क्विज प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने क्विज प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम स्थान पर मकरध्वज एवं द्वितीय स्थान पर रीचा सिंग एवं तृतीय स्थान पर चमर साय रहे विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र का प्रसस्ति पत्र एवं शिल्ड देके सम्मानित किया गया। एवं अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया‌।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हाई- टेक कम्प्यूटर के डायरेक्टर कमलेश कुमार नायक जी रहे एवं निरीक्षक के रूप में कम्प्यूटर शिक्षक कमलेश कुमार नायक एवं स्वयंसेवक रमेश चौहान रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को स्वल्पाहार देकर कार्यक्रम को सुचारू रूप संपन्न किया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!