छत्तीसगढ़
नवाडीह सीपत मे हुए एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर चालक के साथ हुए मारपीट की घटना में हुआ अपराध दर्ज..

सीपत : दिनांक 11.09.2022 को शाम करीब 05.00 बजे नवाडीह सीपत में वाहन ट्रेलर क्रमांक सी.जी. 12 एस. 0209 के चालक द्वारा शराब पीकर वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर एक्सीडेंट करने पर अज्ञात राहगीरों/ग्रामीणों के भीड़ के द्वारा ट्रेलर चालक के साथ हत्या करने की नियत से सिर,गर्दन,छाती,पेट पर मारपीट कर चोंट पहुचाए, जिससे चालक बलदेव सिंह धनवार को प्राणघातक चोट आने से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सीपत में धारा 307,34 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।