नवनिर्मित सौरभ सागर जैन स्कूल बांकी नदी जशपुर के भवन में लगे बिजली वायरिंग तार को चोरी करने वाले आरोपियों पुलिस ने किया गिरफ्तार….

जशपुर :- प्रार्थी जमुना सिंह पिता श्री रामवृक्ष सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी-राझाडीपा थाना-आस्ता हाल मुकाम- सौरभ सागर जैन स्कूल बांकी नदी जशपुर के द्वारा थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15-05-2021 को दोपहर में बिजली का काम करने के लिये घोलेंग गया था कि दोपहर करीब 03ः30 बजे वापस जैन स्कूल आया और मेन गेट का ताला खोल कर अंदर गया तो देखा कि दो अज्ञात व्यक्ति स्कूल का वायरिंग किया हुआ तार को खींचकर निकाल रहे थे, मेरे साथ मेरा दोस्त दिनेशराम भी था हम लोगों को देखकर एक व्यक्ति रूम के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर लिया और दूसरा व्यक्ति वहां से भाग गया।
दरवाजा खोलकर नाम-पता पूछने से उसने अपना नाम उदय कुमार निवासी डीपाटोली जशपुर का रहने वाला बताया और भागे हुए दूसरे व्यक्ति का नाम संतोष निवासी डोड़काचैरा जशपुर बताया। उक्त दोनों व्यक्ति नवनिर्मित जैन स्कूल बांकी नदी जशपुर के भवन में दिन में घुसकर कमरा का ताला तोड़कर स्कूल भवन में लगे बिजली वायर को निकालकर अपने पास रखे हैं, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 102/2021 धारा 451, 380, 34 भादिव पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला- जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आरोपी उदय कुमार को तथा मुखबीर की सूचना पर फरार ओरापी संतोष भगत को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा घटना दिनांक को दोनों मिलकर स्कूल का पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर स्कूल में घूसकर भवन में लगे बिजली वायरिंग तार को उखाड़कर तोड़कर काटकर चोरी करना स्वीकार किये। चोरी का माल दोनों आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया तथा अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 16-05-2021 को उक्त दोनों आरोपियों क्रमशः 1. उदय कुमार पिता षिव कुमार उर्फ फागू उम्र 22वर्ष निवासी डीपाटोली महली बस्ती जशपुर एवं 2. संतोष भगत पिता राम भगत उम्र 22वर्ष निवासी डीपाटोली जशपुर हाल मुकाम-डोड़काचैरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण में उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा चोरी का माल बरामद करने में निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल बाघव, ईश्वर प्रसाद वारले, प्रधार आरक्षक क्र. 395 विनोद गुप्ता, प्रधान आरक्षक क्र. 347 मनोज सिंह, आरक्षक क्र. 169 पवन पैंकरा, आरक्षक क्र. 581 धिरेन्द्र मधुकर, नगर सैनिक क्र. 59 थानेष्वर देशमुख का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाय