नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान 02 अलग-अलग स्थानों से सुरक्षा बलों को माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी को बरामद करने में मिली सफलता…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

नारायणपुर के निर्देषन में जिले में तैनात जिला बल, छसबल, आईटीबीपी, बीएसएफ सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 26.05.2021 को प्रातः कैम्प कड़ेमेटा से डीआरजी की पुलिस पार्टी एम्बुशिंग पर ग्राम बेचा की ओर रवाना की गयी थी। एम्बुश पश्चात एरिया डाॅमिनेशन करते हुए पार्टी वापस आ रही थी कि बेचा मोड़ (कैम्प कड़ेमेटा से करीबन 01 कि0मी0, थाना छोटेडोंगर क्षेत्र) के पास रोड से करीबन 10 मीटर अंदर जंगल में 01 नग प्रेशर कुकर आईईडी (करीबन 05 कि0ग्राम) बरामद किया गया, जिसे बीडीएस टीम नारायणपुर द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से मौके पर विस्फोट कर नष्ट किया गया।
इसी तरह दिनांक 26.05.2021 को कैम्प कड़ेनार से जिला बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त पुलिस पार्टी आर0ओ0पी0 ड्यूटी पर बुरगुम की ओर रवाना की गयी थी कि रोड ओपनिंग पार्टी द्वारा ग्राम चिकपाल (थाना छोटेडोंगर क्षेत्र) के पास रोड से करीबन 40 मीटर अंदर जंगल में 02 नग पे्रशर कुकर आईईडी (करीबन 03-03 कि0ग्राम) बरामद किया गया, जिसे बीडीएस टीम नारायणपुर द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से मौके पर विस्फोट कर नष्ट किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये