छत्तीसगढ़

रायगढ़ : राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से नकदी रकम, लोहे का कत्ता और मोटरसाइकिल की जप्ती….

रायगढ़ । दिनांक 12.12.2021 के दोपहर पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्र में आने वाले अमलीभौना हाइवे पर टावर तिराहा के पास मोटरसाइकिल पर रायगढ़ की ओर आ रहे दो व्यक्तियों को रोककर दो लड़के लोहे का कत्ता दिखाकर डरा धमकाकर नकदी करीब ₹4000 लूटकर भाग गए । लूटपाट के पीड़ित गणेश राम साहू और संतोष साहू चौकी जूटमिल आकर घटना की सूचना दिये । चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू को सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने स्टाफ को नाकेबंदी का निर्देश दिया गया । तत्काल डॉयल 112, जूटमिल पेट्रोलिंग और स्टाफ क्षेत्र की नाकेबंदी में जुट गये । कुछ ही देर में घटनास्थल के पास आरोपियों को भागते हुए जूटमिल पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के स्टाफ द्वारा पकड़ा गया । पूछताछ में एक आरोपी अपना नाम कृष्णा भट्ट दूसरे ने मयंक यादव नाम बताया जिसे चौकी लाया गया । पूछताछ पर दोनों अपना अपराध स्वीकार किए । आरोपी कृष्णा भट्ट से 1470 रुपए, एक लोहे का कत्ता एवं आरोपी मयंक यादव से ₹870 तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीजी 22 आर 6971 को जप्त किया गया है । पीड़ित गणेश राम साहू और संतोष साहू से तहसीलदार के समक्ष आरोपियों की पहचान कराई गई जिसके बाद दोनों को लूट के अपराध में गिरफ्तार किया गया ।

आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करने पर दिनांक 25/11/2021 की रात्रि पुलिस चौकी जूटमिल अन्तर्गत पावरग्रीड से जोगीतराई जाने वाले रास्ते पर एक युवक (वेदप्रकाश पिता श्री रत्तीदास महंत उम्र 31 वर्ष ग्राम खोखरा थाना पुसौर) से मोबाइल, लैपटॉप, नगदी करीब ₹15000 लूटपाट करना स्वीकार किए हैं जिसमें खर्च के बाद बचे 840 रूपये आरोपी कृष्ण भट्ट द्वारा पेश किया गया । आरोपी (1) कृष्ण भट्ट उर्फ बाबू भट्ट पिता करमहा भट्ट उम्र 26 साल (2) मयंक यादव पिता प्रकाश यादव उम्र 25 वर्ष दोनों साकिन सोनुमुड़ा देवारपारा वार्ड क्रमांक 38 चौकी जूटमिल रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

अज्ञात आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक आर.एस. नेताम, प्रधान आरक्षक शम्भू पांडे, आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वाती, कीर्तन यादव, ओश्निक विश्वाल, प्रताप बेहरा, सत्या यादव, पदमेश डेंजारे की अहम भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!