छत्तीसगढ़
धूप से बचने के लिए यातायात शाखा के कर्मचारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा ट्रैफिक सफेद कैप प्रदान किया गया

जशपुर : बढ़ती धूप से बचने के लिए एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में दिनांक 14.04.2022 को यातायात शाखा के कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त *ट्रैफिक सफेद कैप* को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पांडेय द्वारा प्रदान किया गया। सभी यातायात कर्मचारियों को ट्रैफिक कैप पहनाकर अच्छे से यातायात व्यवस्था ड्यूटी करने की सुझाव देते हुए रवाना किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी श्री सौरभ चंद्राकर एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।