धारदार ब्लेड से गला में प्रहार करने वाला आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…
सूरजपुर : गुरूवार को ग्राम डुमरिया निवासी नीलकुंवर देवांगन ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का सहदेव इसके पति बनारसी देवांगन को जान से मारने की नियत से गला में 2-3 बार धारदार हथियार ब्लेड से वार कर दिया है। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर धारा 307 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी को आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने आरोपी सहदेव देवांगन पिता जागरसाय देवांगन उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डुमरिया को गांव में घेराबंदी कर पकड़ा, पूछताछ पर आरोपी ने आपसी रंजीश के कारण धारदार ब्लेड से बनारसी के गले में प्रहार करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ब्लेड जप्त कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई रघुवंश सिंह, आरक्षक हरिशंकर सिंह, लक्ष्मी नारायण मिर्रे व महिला आरक्षक अलका टोप्पो सक्रिय रहे।