दूसरे के नाम से ट्रेक्टर फायनेंस कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

जशपुर :- प्रार्थी फेदे एक्का पिता पौलुस एक्का उम्र 52वर्ष निवासी रायकेरा थाना कुनकुरी जिला-जशपुर (छ0ग0) ने दिनांक 17-11-2020 को थाना-कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सर्वेस तिवारी, श्यामाचरण आपट, लोकनाथ उर्फ कैलाश आरिक द्वारा एलएनपी फायनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ प्रार्थी के घर आकर ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 14 एमएल 4632 का गारंटर बन जाओ कहकर फायनेंस संबंधी कागजात में प्रार्थी तथा उसकी पत्नी सरिता एक्का का हस्ताक्षर करवाकर धोखे से प्रार्थी के नाम से ट्रेक्टर फायनेंस कर ट्रेक्टर अपने साथ ले गये, रिपोर्ट पर थाना-कुनकुरी में अपराध क्रमांक 98/20 धारा 420, 34, 120बी भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश
, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी एवं एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना-कुनकुरी से 01 टीम गठित कर जिला-इलाहाबाद(प्रयागराज) उत्तरप्रदेश रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी सर्वेस तिवारी पिता राधेश्याम तिवारी उम्र 33वर्ष निवासी गुनाईगहरपुर थाना-मेजा जिला-इलाहाबाद (प्रयागराज) उत्तरप्रदेश को हिरासत में लेकर थाना कुनकुरी जिला-जशपुर(छत्तीसगढ़) लाया गया एवं अन्य 02 आरोपियों क्रमशः 1. श्यामचरण आपट पिता देवराजराम यादव उम्र 43वर्ष निवासी नवापारा थाना नारायणपुर हाल मुकाम चर्च रोड कुनकुरी थाना कुनकुरी जिला जशपुर एवं 2. लोकनाथ आरिक उर्फ कैलाश आरिक यादव पिता दुर्योधन यादव उम्र 36वर्ष निवासी रेंगले थाना बगीचा हाल मुकाम आदर्श नगर कुनकुरी थाना कुनकुरी जिला जशपुर (छ0ग0) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पाया गया कि महबूब आलम उर्फ मंटू मैनेजर महिन्द्रा शो रूम कुनकुरी, सर्वेस तिवारी, श्यामाचरण आपट, लोकनाथ आरिक उर्फ कैलाश आरिक तथा सेल्समैन मोहन यादव द्वारा प्रार्थी से धोखाधड़ी कर षड़यंत्रपूर्वक ट्रेक्टर का फायनेंस प्रार्थी फेदे एक्का के नाम तथा गारंटर में फेदे एक्का की पत्नी सरिता एक्का का हस्ताक्षर करवाकर ट्रेक्टर को फेदे एक्का को नहीं सौंपकर आरोपी सर्वेस तिवारी को सौंप दिये थे जो कि उक्त ट्रेक्टर को अपने गृहग्राम गुनाईगहरपुर थाना-मेजा जिला-इलाहाबाद(प्रयागराज) उत्तरप्रदेश ले जाकर प्रयोग कर रहा था। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर 03 आरोपियों 1.सर्वेस तिवारी पिता राधेश्याम तिवारी उम्र 33वर्ष निवासी गुनाईगहरपुर थाना-मेजा जिला-इलाहाबाद (प्रयागराज) उत्तरप्रदेश, 2. श्यामचरण आपट पिता देवराजराम यादव उम्र 43वर्ष निवासी नवापारा थाना नारायणपुर हाल मुकाम चर्च रोड कुनकुरी थाना कुनकुरी जिला जशपुर एवं 3. लोकनाथ आरिक उर्फ कैलाश आरिक यादव पिता दुर्योधन यादव उम्र 36वर्ष निवासी रेंगले थाना बगीचा हाल मुकाम आदर्श नगर कुनकुरी थाना कुनकुरी जिला जशपुर (छ0ग0) को दिनांक 25-03-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है अन्य फरार 02 आरोपियों मोहन यादव सेल्समैन एवं महबूब आलम उर्फ मंटू मैनेजर महिन्द्रा शोरूम कुनकुरी की पता तलाश की जा रही है।
उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक जोसिकराम कुर्रे, आरक्षक प्रमोद रौतिया, युधिष्ठिर यादव, देवनाथ साय पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये