दुष्कर्म के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में, 24 घण्टे के अंदर नाबालिग अपहृता को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

जशपुर :- दिनांक 24-05-2021 को थाना-लैलूंगा जिला-रायगढ़(छ0ग0) क्षेत्रान्तर्गत का प्रार्थी थाना-तुमला जिला-जशपुर में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री जो अपने मौसा के घर थाना-तुमला क्षेत्रान्तर्गत रह रही थी दिनांक 10-05-2021 को घर में बिना बताये कहीं चली गई है, रिपोर्ट पर थाना-तुमला में गुमशुदगी दर्ज करते हुए अपराध क्रमांक 27/2021 धारा 363 भादवि. संदेही आरोपी दिलवर कुमार ग्राम-बटईकेला थाना-काॅंसाबेल जिला-जशपुर के विरूद्ब पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी पत्थलगांव श्री योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में तुमला पुलिस स्टाॅफ द्वारा रिपोर्ट दिनांक से 24 घण्टे के अंदर नाबालिग अपहृता को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया एवं पूछताछ बाद प्रकरण में धारा 366(क),376(2)(एन) भादवि., 5, 6 पाॅस्को एक्ट जोड़ी गई। आरोपी दिलवर कुमार उर्फ गिरिवर साय के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 26-05-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं 24 घण्टे के अंदर नाबालिग अपहृता को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी-तुमला उप निरीक्षक जे0 एक्का, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार साहू, आरक्षक क्र. 34 राजीव लकड़ा, आरक्षक क्र. 760 संदीप एक्का, महिला आरक्षक क्र. 700 राजकुमारी पैंकरा का विशेष योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये