छत्तीसगढ़
दुष्कर्म करने वाले आरोपी चढ़ा चाम्पा पुलिस के हत्थे, आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में..

थाना चाम्पा क्षेत्रांतर्गत रहने वाले पीड़ित ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 01.10.22 को शाम 5 बजे तक घर वापस नहीं आने पर आसपास पतासाजी किया गया। पता नहीं चलने पर पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 455/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान पीड़िता को बरामद कर उसका कथन लिया गया जिसमें आरोपी गुरु महंत द्वारा भगाकर ले जाना एवं दुष्कर्म करना बताने पर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी गुरू महंत निवासी भदरा थाना सारागांव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया जिस पर आरोपी को 12.10.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।