दुर्ग : वाद विवाद होने से आवेश में आकर दिया घटना को अंजाम, घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं पल्सर मो.सा. जप्त

दुर्ग : दिनांक 23.09.22 के रात्रि थाना उतई को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम डुण्डेरा में एक व्यक्ति को धारदार चाकू से हमला कर घायल कर दिया है जिसे ईलाज के लिए सेक्टर 09 अस्पताल भिलाई ले जा रहे है कि सूचना पर थाना उतई से एक टीम सेक्टर 09 अस्पताल जाकर मौके पर घायल टीकम लाल साहू पिता स्व0 सुदामा राम साहू उम्र 38 साल सा0 शिव चैक डुण्डेरा थाना उतई से घटना के संबंध में पुछताछ किया गया । कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृत्यु कालिक कथन कराया गया प्रार्थी के बताये अनुसार मौके पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया ।
थाना उतई से टीम बनाकर घटना स्थल रवाना किया गया मौके पर पहुंचकर घटना स्थल निरीक्षण कर आरोपी का पता तलाश करने डुण्डेरा से गनियारी , सोमनी होते हुए रायपुर जाकर आरोपी संजू साहू को हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।
आरोपी संजू साहू का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिन्होंने अपने कथन में बताया कि दिनांक 23.09.2022 को गांव में अगामी दशहरा पर्व मनाने के संबंध में शाम 6.30 बजे करीबन सामुदायिक मंगल भवन डुण्डेरा में मीटिंग रखा गया था जहां गांव में एक जगह एक साथ सामुहिक रूप से मनाने का निर्णय हुआ था। गांव के टिकम लाल साहू के द्वारा बार-बार आरोपी संजू साहू को छिंटाकशी करने एवं वाद विवाद करने लगा था तब बाईक से घर जाकर चाकू लाकर आवेश में आकर अपने पास रखे हुये धारदार चाकू से हत्या करने के नियत से ताबड़तोड़ टिकम साहू के सीना, पेट, जांघ मे मार दिया घटना के बाद मैं बचाव हेतू अपने दोस्त चोवा राम साहू के साथ मो0 सा0 पल्सर क्र0 CG07BW9660 से डुण्डेरा निकलते समय घटना में प्रयुक्त चाकू को नहर नाली में फेंक दिया उसके बाद महकाखुर्द ,गनियारी होते हुए सिरसा कला से हाईवे रोड होते हुए कुम्हारी पहुंचे जंहा से मैं एक टी शर्ट खरिदा उसके बाद कुम्हारी पेट्रोल पंप गये जंहा चोवा साहू पेट्रोल डलवा रहा था उसी समय मैं बाथरूम तरफ गया जो घटना समय पहने कपडे को बदल कर खरीदा नया टी शर्ट पहनकर पहने कपडे वंही पास फेककर पेट्रोल पंप से मो0सा0 में बैठकर भाठागांव रायपुर में पहुंचा ।
आरोपी के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त धारादार चाकू को नहर नाली से बरामद कर आरोपीगण 01. संजू साहू पिता प्रभू लाल उम्र 38 साल सा0 शिव चैक डुण्डेरा थाना उतई जिला दुर्ग 02. चोवा राम साहू उर्फ पिन्टू पिता रामचरण साहू उम्र 32 साल सा0 रामनगर डुण्डेरा थाना उतई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।