छत्तीसगढ़
दुर्ग पुलिस द्वारा सट्टे के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही 8125-रूपये के साथ 01 आरोपी पकड़ाया..
200 रूपये की रोजी में करता था सट्टा पट्टी लिखने का कार्य

दुर्ग :- जिले में लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 12.03.2021 को मोहन नगर थाना क्षेत्रांतर्गत. नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें सट्टेबाज से कुल 8125-रूपए के साथ 01 आरोपी को सट्टा खिलाते पकड़ा गया। ग्रीन चौक स्थित पान ठेला के पास सट्टा खिलाते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ करने पर ग्रीनचौक बस्ती निवासी मोनू सुलाखे के द्वारा 200 रूपये की रोजी में सट्टा पट्टी लिखने का काम करना बताया गया। आरोपी मोनू सुलाखे की खोजबीन जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के उप निरीक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, फारूख खान, धीरेन्द्र यादव, चित्रसेन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।