छत्तीसगढ़
दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़े कोरियर ऑफिस में चोरी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपी। 3,98,000 रुपये की सम्पत्ति जप्त..
दुर्ग जिले के चौकी जेवरा सिरसा में दर्ज अमेजन कोरियर सर्विस पार्सल ऑफिस में चोरी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा ए.सी.सी.यू. एवं चौकी की संयुक्त टीम गठित की गई।
टीम द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर टीम बालाघाट (म.प्र.) भेजी गई और आरोपी सुनील कावडे़ एवं संतोष लिल्हारे को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से 98 हजार रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त कार (कुल 03 लाख 98 हजार रुपये) की सम्पत्ति जप्त की गई।