छत्तीसगढ़

दुर्ग : पुलिस की साल के शुरूआत मे ताबडतोड कार्यवाही तीन अलग-अलग मामलो मे पकड़े गये 3 आरोपी, 03 लाख के मशरूका बरामद

 

दूर्ग : रात्रि में प्रार्थी मो० दानेश निवासी गफ्फार मोहल्ला छावनी का अपने बड़े भाई अरबाज की मोटर सायकल पल्सर 220 क्रमांक सीजी 07 एएम 3998 से सिविक सेंटर से अपने दोस्त समीर को मो0सा0 में बैठाकर आईटीआई के पास खुर्सीपार में उनके घर में छोडकर वापस अपने घर कैम्प 2 छावनी जा रहा था आईटीआई के पास केनाल रोड खुर्सीपार मे करीब 02.30 बजे मध्य रात्रि मिराज आलम नाम व्यक्ति निवासी गौतम का प्रार्थी को रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए कटर दिखाकर भय कारित करते हुए मो0सा0 की चाबी निकालकर चाबी से मारपीट कर मोटर सायकल पल्सर 220 क्रमांक सीजी 07 एएम 3998 कीमती करीबन 70,000 रूपया को लुट कर भाग गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी0एन0 मीणा, के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई/अपराध श्री विश्वास चंद्राकर के निर्देशन पर सम्पत्ति संबंधि अपराधो पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिया गया है थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे अपराध दर्ज करने उपरांत तत्काल खुर्सीपार पुलिस आरोपी का पता तलाश करने मे लग गयी जो खुर्सीपार पुलिस की टीम ने आरोपी मिराज आलम पिता मेहताब आलम उम्र 19 वर्ष निवासी अनिल किराना स्टोर्स जोन 01 खुर्सीपार को आईटीआई केनाल रोड से लूटे गये मो0सा0 पल्सर 220 क्रमांक सीजी 07 एएम 3998 के साथ पकड लिया गया। आरोपी को पकड कर थाना लाया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 394 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

इसी तरह दिनांक 31.12.21 को रात्रि 10.00 बजे प्रार्थी पी० असीम अली पिता पी0 अली उम्र 31 वर्ष निवासी जोन 03 खुर्सीपार का रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का एक्टीवा गाडी सफेद रंग क्रमांक सीजी 07 बीडी 8072 कीमती 50,000 रूपये को अपने घर के सामने खडी कर गाडी को लाक कर घर के अंदर चला गया जो सुबह दिनांक 01.01.2022 के सुबह 06.00 बजे सो कर उठकर देखा तो एक्टीवा वाहन घर के सामने नही था। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आरोपी एवं एक्टिवा वाहन के पता तलाश के दौरान आरोपी दीपक कुमार पिता राजेश कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी शिव शंकर नगर मस्जिद के पीछे छावनी को एक्टिवा वाहन के साथ केनाल रोड शुलभ के पास घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

तथा दिनांक 01.01.2022 को प्रार्थी जय प्रकाश पिता स्व० निरंजन मंडल उम्र 28 वर्ष निवासी जोन 03 पंप हाउस के पास खुर्सीपार का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने साथी विनय कुमार की विडियो कैमरा पेना सोनिक कंपनी कीमती 1,19,000 रूपया को 2017 मे खरीदा था जो बालकनाथ मंदिर मे विडियो शुटिंग करने के उपरांत चोरी हो गया था। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विडियो कैमरा एवं आरोपी के पता तलाश करने में जुट गयी इसी दारान मुखबीर से सूचना मिली कि एन0 आर्यन नाम का व्यक्ति जोन 01 गौतम मे विडियो कैमरा बेचना के फिराक मे घुम रहा है कि सूचना पर तत्काल खुर्सीपार पुलिस एवं छावनी पुलिस के सहयोग से आरोपी एन० आर्यन पिता पेनराज उम्र 20 वर्ष निवासी सेक्टर 11 सडक 08 देना बैंक के पीछे छावनी को घेराबंदी कर पकडा गया। जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक सतीश साहू , सहायक उप निरीक्षक लखन लाल साहू . उप निरीक्षक महेन्द्रय जय सिंह आरक्षक राकेश अन्ना हेमंत साहू दीपक सिंह , राकेश चौधरी, डी0 प्रकाश , चंदन सिंह तथा थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक विशाल सोन , आरक्षक नितिन सिंह की विशेष भूमिका रही। ,

खुर्सीपार पुलिस क्षेत्र की आम जनता से अपील करती है कि ऐसे असमाजिक तत्वो के हरकतो को नजर अंदाज न करते हुए पुलिस को तत्काल सूचना देवे। सभी गली, मोहल्लो, वार्डो मे थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी एवं अधिकारियो का मोबाईल नम्बर बैनर , पोस्टर के माध्यम से फ्लैश किया गया है, जिसके माध्यम से सूचना दे सकते है। गुण्डा बदमाश व असमाजिक प्रवृत्ति के लोगो पर खुर्सीपार पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगा।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!