दुर्ग : पुलिस की तत्परता से धारदार चाकू के साथ पकडा गया बदमाश, आरोपी के विरूद्ध आर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
दुर्ग : ज्ञात हो कि दिनांक 18.10.2021 के प्रातः 11.00 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि देवांगन मेडिकल स्टोर्स के सामने जोन 03 खुर्सीपार मे मोनू सिंह उर्फ मैना नाम का बदमाश धारदार चाकू लेकर आने जाने लोगो को डरा धमका कर आतंकित कर रहा है। कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी0एन0 मीणा, के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वास चंद्राकर के निर्देशन पर सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस एक्टिव होकर तत्काल एक टीम प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह हमराह गठीत कर देवांगन मेडिकल स्टोर्स के सामने जोन 03 पहुचा जहां पर बदमाश छोटे कद काठी व काफी चलाक होने से पुलिस को देखकर सकरी गली से भागने लगा जिसे कडी मशक्कत से घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी मोनू सिंह उर्फ मैना पिता अशोक सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जोन 03 मस्जिद के पीछे खुर्सीपार के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आर्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह, आरक्षक राकेश चौधरी, आरक्षक डी0 प्रकाश की विशेष भूमिका रही।
नाम आरोपी
आरोपी मोनू सिंह उर्फ मैना पिता अशोक सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जोन 03 मस्जिद के पीछे खुर्सीपार