दुर्ग : धारदार हथियार के साथ गुण्डागर्दी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग : दिनांक 22.05.2022 के शाम 06.45 बजे प्रार्थी अब्दुल हई कुरैशी निवासी बाम्बे आवास नेहरू नगर भिलाई का बेटा मोह. अलताफ कुरैशी अपने दोस्त के साथ खडा था कि आरोपी खिलेश सोनी एवं कोमल सोनी दोनो पुरानी रंजीश को लेकर गाली गलौज कर धारदार हथियार से मारपीट किया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी खिलेश सोनी एवं कोमल सोनी के विरूद्ध थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 484 / 2022 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी खिलेश सोनी पिता स्व. बुधराम सोनी उम्र 27 साल निवासी रेश्ने आवास एन / 10 नेहरू नगर भिलाई को गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने पर प्रार्थी के बेटे के साथ अपने भाई कोमल सोनी के साथ मिलकर मारपीट करना स्वीकार किया। आरोपी खिलेश सोनी को दिनांक 23.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। प्रकरण के फरार आरोपी कोमल सोनी का पता तलाश जारी है ।