दुर्ग : दो अलग-अलग मामालों में मोबाईल चोर व मोटर सायकल चोर आये पुलिस के गिरफ्त में
दुर्ग : (1) डेरा बस्ती मोहल्ला सुपेला निवासी श्रीमती पूनम उईके, दिनांक 08.03.2022 को रात्रि 10.00 अपना मोबाईल व अपने दादी का मोबाईल वीवो कंपनी का अपने घर पर चार्जिग में लगाकर सो गई थी। सुबह 04.00 बजे देखी तो चार्जिंग में रखा दोनो मोबाईल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध कमांक 207/2022 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
(2) शंकर नगर छावनी निवासी दिलेश्वर दास मानिकपुरी, दिनांक 21.02.2022 को अपनी मोटर सायकल हीरो होण्डा पेपन प्रो क्रमांक सीजी 07 बी.के. 0610 से अपनी नानी को ईलाज कराने हेतु शासकीय अस्पताल सुपेला सुबह 08.00 बजे ले गया था। जब ईलाज कराकर वापस आया तो मोटर सायकल नही था। किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध कमांक 196/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री बी.एन.मीणा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री आर.के.जोशी के मार्गदर्शन में मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी विष्णु नेताम के कब्जे से प्रार्थिया का दो नग चोरी किया मोबाईल कीमती 20000 रूपये जप्त किया गया है। उसी तरह दूसरे मामले में मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी दविन्दर सिंह के कब्जे से चोरी का मोटर सायकल कीमती 50000 रूपये पुलिस ने जप्त किया है। आज दिनांक 10.03.2022 को आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सउनि रजनीकांत दीवान, प्र.आर. संतोष शर्मा, आरक्षक विशाल सिंह, रजनेश तिवारी, अजीत सिंह का विशेष योगदान रहा। (1) आरोपी- विष्णु नेताम पिता राम कुमार नेताम उम्र 24 साल निवासी डेरा बस्ती आदिवासी मोहल्ला फरीद नगर सुपेला(02 नग वीवो कंपनी का मोबाईल 20000 रू. जप्त) ।
(2) आरोपी-दविन्दर सिंह पिता गुरूमेज सिंह उम्र 24 साल निवासी प्रेम नगर केम्प-1 आंगनबाडी के पास वैशाली नगर भिलाई(मोटर सायल कीमती 50,000 रू. जप्त)