दुर्ग : जीएस मोबाईल शॉप अटल चौक अण्डा में सेंध मारकर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार..
दुर्ग : दिनांक 21.04.2022 एवं 22.04.2022 के मध्य रात्रि में मोबाईल चोर के गिरोह द्वारा जीएस मोबाईल शॉप अटल चौक अण्डा के दुकान में रोंघ गारकर चोरो द्वारा दुकान अंदर घुसकर 12 नग मोबाईल एवं नगदी रकम को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना अण्डा में अपराध क 47 / 2022 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) श्री अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना अण्डा प्रभारी निरीक्षक श्रुति सिंह ने सायबर सेल के प्रधान आरक्षक चन्द्रशेखर बंजीर व आरक्षक विकान्त यदु के सहयोग से लोकेशन लेकर आरक्षक अश्वनी यदु क . 474 एवं आरक्षक आकाश तिवारी क्र . 1568 को लोकेशन एवं सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी की पता तलाश करने निर्देशित किया गया , उक्त प्रकरण के आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तारी की गई । आरोपी केशव सेन एवं विजय सेन ग्राम चिंगरी में पाईप लाईन का काम करने के लिए ठेकेदार मुकेश सेन के पास आए थे . इसी बीच केशव सेन एवं विजय सेन द्वारा योजना बनाकर घटना दिनांक से एक सप्ताह पूर्व से घटना स्थल जीएस मोबाईल शॉप अटल चौक अण्डा के दुकान की रेकी करने का काम किए मौका पाकर घटना दिनांक को विजय सेन एवं केशव सेन दोनों मिलकर मोटर सायकल क CG04LQ5216 से पहुंचकर उक्त दुकान के शटर को बीच से उठाकर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे 12 नग मोबाईल व नगदी रकम को चोरी कर वापस ग्राम चिंगरी के भवन में गए , जहां से पैसे का बटवारा कर मोबाईल फोन को लेकर वापस अपने गांव मोबाईल बेचने के फिराक में घूम रहे थे , व ठेकेदार मुकेश सेन को दोनों आरोपी द्वारा दो नग मोबाईल वैचा गया , आरोपी मुकेश सेन द्वारा दो नग मोबाईल खरीदना स्वीकार किया आरोपी केशव सेन से 4 नमः मोबाईल एवं नगदी रकम 5600 एवं आरोपी विजय सेन से 4 नग मोबाईल एवं नगदी 6500 / – रूपये बरामद किया गया एवं आरोपी मुकेश सेन के कब्जे से 2 नग मोबाईल फोन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर प्रकरण अजमानती होने से तीनों आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड पर भेजा गया थाना अण्डा के प्र.आर. लक्ष्मी नारायण जोशी क 151 एवं आरक्षक रवि यादव क . 12 का भी उक्त प्रकरण के निराकरण में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
गिरफ्तार आरोपी : 1. विजय रोन पिता टिकम सेन उम्र 25 साल सा . चिंवरी बाजार चोक थाना कुरूद जिला धमतरी छ.ग. ( विरेझर चौकी से बैटरी चोरी , सायकल चोरी में 6 बार जेल जा चुका है । )
2. केशव सेन पिता अनिल सेन उम्र 23 साल सा . नयापारा वार्ड नं . थाना गोबरा जिला रायपुर छ.ग. ( बाईक चोरी में एवं गोबरा नवापारा में लडाई झगडा के केस में जेल जा चुका है ।
3. मुकेश सेन पिता सुरेश सेन उग्र 26 साल सा . ग्राम सिवनी कला थाना कुरूद जिला धगतरी छ.ग. ( गांजा केस में थाना राजिम से जेल जा चुका है । )