दुर्ग : चोरी की एक्टिवा वाहन के साथ आदतन चोर गिरफ्तार, पांच महीने पहले पावर हाउस से किया था एक्टिवा वाहन चोरी….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

दुर्ग :- आज दिनांक 19:05:21 को डबरा पारा चौक के पास चोरी का वाहन बिक्री करने के फिराक में घूम रहे पुराने वाहन चोर दीपक कुमार निवासी निवासी जोन – 3 खुर्सीपार के संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पंहुच कर घेरा बंदी कर पकड़ा गया , उसके कब्जे में मिले एक्टिवा वाहन CG 04 /DQ/ 9070 के संबंध में पूछताछ करने पर, उसने बताया कि पावर हाउस के पास पिछले 05 महीने पहले उक्त वाहन को चोरी किया था और पकड़े जाने के डर में अपनी बहन के घर उसी चोरी की गाड़ी को लेकर जबलपुर चला गया था, कल वापस लौटा है व खर्च के लिए पैसे नही होने से गाड़ी को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था…
उसने बताया कि तकरीबन 05 महीने पहले पावर हाउस के पास अस्पताल के सामने खड़े को चोरी कर लिया था…जो आरोपी के वाहन को इस्त क्र 05/21, धारा 41(1-4) crpc/379 ipc के तहत आरोपी से जप्त कर ,विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है…संबधित वाहन चोरी का अपराध थाना छावनी में 555/20 धारा 379 आईपीसी के तहत दर्ज है..ज्ञात हो कि आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है…! लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये