दुर्ग : घर में हुई जेवरात चोरी का खुलासा, एक आरोपी एवं एक अपचारी बालक से किया गया जेवरात जप्त चंद घंटो में आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग : प्रार्थी संजू कुमार साहू पिता तुलाराम साहू उम्र 40 सा साकिन बजरंग नगर कंडरापारा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) ने रिपोर्ट दर्ज कराया की, अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर अंदर बजरंग नगर कंडरापारा में अलमारी के अंदर 02 जोडी चांदी का पायल, 01 चांदी का करधन, एवं 02 नग सोने के टॉप्स जुमला किमती 20000/-रू. को चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अपराध क्रंमाक 1067/2021 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बद्रीनारायण मीणा के मार्गदर्शन में, एवं अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सजंय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी भूषण एक्का के नेतृत्व में चोरी गये माल मशरूका एवं आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर विवेचना दौरान 01 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक से उक्त चोरी के जेवरात जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि पूरनदास मानिकपुरी, प्र.आर. 166 हरीशचंद चौधरी, आरक्षक 414 नसीर बक्श का योगदान रहा।
नाम आरोपी जप्त सम्पती 1067/2021 धारा 457, 380 भादवि भूपेन्द्र यादव पिता प्रकाश यादव 02 जोडी चांदी का पायल, 01 चांदी का उम्र 20 साल साकिन बजरंग नगर करधन, एवं 02 नग सोने के टॉप्स कंडरापारा दुर्ग जुमला किमती 20000/-रू. 1067/2021 धारा 457, 380 भादवि अपचारी बालक कं. अपराध कं. धारा 01 02