दुर्ग : आयरन व्यवसायी के पैसे चपत करने वाले एजेन्ट उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार….
Durg : ज्ञात हो कि प्रार्थी मुकेश अग्रवाल पिता स्व० लख्मीचंद अग्रवाल उम्र 49 वर्ष निवासी सुपेला भिलाई (दिनोदिया इस्पात कंपनी) का मालिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रदीप दुबे निवासी पदुम नगर भिलाई-03 जो प्रार्थी के कंपनी मे एजेंट के रूप में कार्य किया जाता था। प्रदीप दुबे को जनवरी 2020 मे 10 लाख रूपये देकर माल (आयरन एण्ड स्टील) खरीदने हैदराबाद भेजा गया था। प्रदीप दुबे के द्वारा हैदराबाद से 3,78,100 रूपये का माल (आयरन एण्ड स्टील) खरीदा गया एवं बाकी रकम 6,21,900 रूपये को वापस नही किया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई श्री विश्वास चंद्राकर के निर्देशन पर सम्पत्ति संबंधी अपराधो पर त्वरित कार्यवाही के दौरान आरोपी प्रदीप दुबे के पता तलाश हेतु पुलिस टीम आरोपी के सकुनत भिलाई-03 जाकर दबिश दिये जो आरोपी गिरफ्तारी की डर से घर छोडकर भाग गया था। आरोपी इतना शातिर व चालक था कि उसने अपना मोबाईल भी नही रखा था। आरोपी के काल डिटेल से कोई अहम जानकारी प्राप्त नही हुई। जिससे पुलिस को आरोपी पकड़ने में काफी दिक्कते आने लगी इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी गोरखपुर उत्तर प्रदेश मे जाकर छूपा है। कि सूचना पर तत्काल एक टीम उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। जो आरोपी को ग्राम मउ उत्तर प्रदेश से दिनांक 03.05.2022 को गिरफ्तार कर थाना लाया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 406 भादवि के तहत रिमाण्ड माननीय न्यायालय पेश किया गया है।