दुर्ग : असामाजिक तत्वो पर कसी नकेल पुलिस ने मौके से जप्त किया धारदार चाकू,चाकू की नोक पर क्षेत्र में फैला रहे थे दहशत आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबा

दुर्ग पुलिस की गुण्डा बदमाश एवं असामाजिक तत्वो पर लगातार कार्यवाही कार्यवाही के चलते अब धीरे-धीरे दुर्ग में आपराधिक कृत्य कम हो रहे है, अपराधियों के मन में दुर्ग पुलिस खौफ देखकर दुर्ग जिले की जनता पुलिस के कार्यो से बहुत प्रभावित हो रही है।
आज दिनांक 09.06.2021 को दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आदित्य नगर कलश के पास कोई व्यक्ति अपने पास चाकू रखकर लोगों में भय उतपन्न कर रहा है की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पूछने पर अपना नाम राहूल उर्फ गोलू वर्मा पिता दानी वर्मा उम्र 19 साल पता वार्ड क्र. 22 छगन आटो रिपेरिंग दुकान के आगे कैलाश नगर दुर्ग का होना बताया जिसके कब्जे से 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया गया इसी दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर कि एक व्यक्ति शासकीय पशु आहार केन्द्र के सामने दुर्वासा गैस एजेंसी के पास दुर्ग में चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, मौके पर पहुंकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सहमुद्दीन उर्फ राजा कुरैशी पिता सलीम कुरैशी उम्न 19 साल पता मदीन मस्जिद के पास तितुरडीह दुर्ग बताया जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफतर कर आरोपी राहूल उर्फ गोलू वर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 183/2021 धारा 25 आर्स एक्ट एवं आरोपी सहमुद्दीन उर्फ राजा कुरैशी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 184/2021 धारा 25 आर्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमाण्ड में माननीय न्यायालय दुर्ग पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के सउनि. किरेन्द्र सिंह, प्र.आर. रमेश शर्मा , आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, हीरामन साहू एवं भैया आशीष का विशेष योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये