छत्तीसगढ़

दिन में घर के अंदर प्रवेश कर मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

जशपुर : प्रार्थिया श्रीमती गीता देवी प्रजापति पति जगन्नाथ प्रजापति निवासी जुहनीडाड़ थाना-जषपुर दिनांक 23-10-22 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर अंदर चार्जिंग में लगे रियल मी सी-11 मोबाइल फोन को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जषपुर में अपराध क्रमांक 348/22 धारा 454, 380 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई

थाना-जषपुर पुलिस द्वारा विवेचना कार्यवाही दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी षिवचरण पंडित निवासी जुहनीडाड़ थाना-जषपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुए चोरी किये मोबाइल रियल मी सी-11 मोबाइल फोन को अपने घर से निकालकर पेष करने पर पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं आरोपी षिवचरण पंडित उम्र 28 वर्ष निवासी जुहनीडाड़ थाना-जषपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 27-10-22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!