छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा पुलिस की कठोर कार्रवाई: पुलिस नक्सल मुठभेड़ में 06 महिला माओवादी कैडर सहित 09 वर्दीधारी नक्सली ढेर
जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र पर पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर DRG/CRPF की संयुक्त संयुक्त पार्टी सर्चिंग अभियान पर निकली।
सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के पश्चात 06 महिला माओवादी कैडर सहित कुल 09 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इसके अंतर्गत घटनास्थल से 01 SLR राइफल, 01 303 राइफल, BGL लॉन्चर, 12 बोर राइफल, 315 बोर जैसे राइफल सहित भारी मात्रा में गोला बारूद सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई।