थाना खल्लारी जिला महासमुन्द के वर्ष 2020 एवं 2021 मे अपहृता बालिका को बरामद करने मे मिली सफलता..

महासमुन्द : थाना प्रभारी अशोक वैष्णव खल्लारी के द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अपहृत हुए बालक/बालिकाओं की त्वरित पतासाजी करने हेतु मुखबिर लगाया गया था प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना खल्लारी में अपराध क्रमांक 26/2022, 235/2021, 226/2020 धारा 363 भादवि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खल्लारी के द्वारा मुखबीर की सूचना पर अपृहता एवं संदेही के पता तलाश एक विशेष पुलिस टीम गठित कर आस पास के सरहदी शहर व आरोपी पतासाजी हेतु उत्तर प्रदेश रवाना किया गया था ।जहां पता तलाश किया गया दौरान पता तलाश बार बार अपना ठिकाना बदल रहे आरोपियो को उत्तर प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों क्रमशःथाना मालीपुर जिला अंबेडकर नगर , थाना खजनी जिला गोरखपुर से (1) आरोपी हेमलाल ध्रुव पिता दशरूराम ध्रुव उम्र 23 साल निवासी मोहंदी थाना खल्लारी जिला महासमुंद
(2) आरोपी संत कुमार कमार उर्फ हरीश पिता अवध राम कमार उम्र 24 वर्ष निवासी बिरनीबाहरा थाना छूरा जिला गरियाबंद
(3) आरोपी मेमन ध्रुव पिता ओझाराम ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी परसदा थाना खल्लारी के कब्जे से उपरोक्त तीनों अपराध की अपहृता को पृथक पृथक से बरामद किया गया। विवेचना में अपराध धारा 363, 366,376(2)(ढ) भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट व धारा 363,366,376(3) भादवि 4, 6 पास्को एक्ट का घटित होना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही खल्लारी थाना प्रभारी अशोक वैष्णव के मार्ग दर्शन मे विशेष टीम मे शामिल एएसआई तीर्थ राज गुनेन्द्र, प्र आर माधव राम यादव,आर. महेन्द्र यादव, हीरालाल अकोनिया, मआर कविता रानी यादव आदि द्वारा की गई।