छत्तीसगढ़
तोरवा पुलिस ने की आबकारी एक्ट की कार्यवाही, आरोपी के पास से एक सफेद रंग प्लास्टिक के झोला में 40 पाव देशी मदिरा जप्त..

बिलासपुर : मुखबीर से सूचना मिली कि देवरीखुर्द मोड पुराना पुलिस चौकी के पास तोरवा, बिलासपुर में एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब लेकर लालखदान की ओर जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर मौके पर दबिश देकर उक्त आरोपी को पकड़कर तलाशी ली गई जो आरोपी एक सफेद रंग के झोला में 40 पाव देशी मदिरा मिला जिसे जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है ।
नाम आरोपी :- राम गोपाल केंवट पिता मिठाई लाल केंवट उम्र 35 साल पता अटल चौक माताचौरा ग्राम मानिकपुर थाना तोरवा जिला- बिलासपुर (छ० ग०)