तीन महिलाओं को किया गया गिरफ्तार सभी उत्तर प्रदेश का होना पाया गया, गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही…
गरियाबंद : मुखबिर सूचना मिला कि 03 महिला संदेही के द्वारा NH130C ग्राम बोईरगांव के पास थैला तथा बैग में अवैध रुप से गांजा रखे बस का इंतजार करने की सूचना प्राप्त हुआ था। उक्त सूचना तस्दीक हेतु थाना से पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताएं हुलिया के आधार पर तीन महिलाओं को संबंधित घटनास्थल में घेराबंदी कर पकड़ा गया। महिलाओं के पास रखें थैला एवं ट्रॉली बैग के अंदर रखे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं देने पर समक्ष गवाहों के महिलाओं के थैला एवं ट्रॉली बैग का तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान बैग एवं ट्रॉली बैग के अंदर रखे गांजा मादक पदार्थ पाया गया , उक्त गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताया महिला पुलिस बल द्वारा महिलाओं की बारी-बारी से तलाशी लेने पर महिलाओं के बैग से 10 किलो ग्राम का अलग-अलग कुल 30 किलो ग्राम अवैध गांजा मादक पदार्थ रखना पाया गया कीमती लगभग 300000 ₹ एवं मोबाइल को समक्ष गवाहन के जप्त किया गया। उक्त महिला आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में तीनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
नाम आरोपी (1) सीमा खान पति जुबेर खान उम्र 40 साल साकिन बदुरहा टोला थाना बेरिया जिला बलिया (उ.प्र.)
(2) लक्ष्मी पति अजय कुमार मिस्त्री उम्र 32 साल साकिन बेरिया ,थाना बेरिया जिला बलिया (उ.प्र.)
(3) कमलावती देवी पति विष्वकर्मा साह उम्र 40 साल साकिन लक्ष्मीपुर पालपुर लालगंज थाना बेरिया जिला बलिया (उ.प्र.)
जप्त मशरुका : 30 किलो ग्राम गांजा कीमती 03 लाख रुपए 03 नग मोबाइल