तलवार लेकर अपनी पत्नी को मारने के लिए दौड़ाने वाले पति को थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस किया गिरफ्तार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

जशपुर :- दिनांक 17-05-2021 को प्रार्थिया पम्मी कुमारी गुप्ता पति कुलदीप गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी-पुरानी टोली जशपुर के द्वारा थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका विवाह कुलदीप गुप्ता के साथ दस-बारह वर्ष पूर्व हुआ है व उनके 02 बच्चे भी हैं, उसका पति कुलदीप गुप्ता शादी के 01 वर्ष बाद से ही शराब के नशे में हमेशा लड़ाई-झगड़ा मारपीट करते आ रहा है, काम-काज हेतु कहने पर हमेशा विवाद कर मारपीट करता है। वर्तमान में प्रार्थिया पम्मी कुमारी गुप्ता ,कनक चंडालिया जशपुर के घर में झाडू-पोछा का काम कर रही है। दिनांक 17-05-2021 के दोपहर करीब 04ः00बजे प्रार्थिया , कनक चंडालिया के घर के आंगन में झाडू-पोछा कर रही थी उसी समय उसका पति कुलदीप गुप्ता आया और बच्चों को काम करते समय अपने पास रखो कहते हुए प्रार्थिया से गाली-गलौज कर अपने पास रखे तलवार को लहराते हुए जान से मार दूंगा कहकर प्रार्थिया की ओर दौड़ते हुए आया जिससे प्रार्थिया पम्मी कुमार गुप्ता, कनक चंडालिया के घर के अंदर घुस गई। कनक चंडालिया के घर वाले उसके पति से बीच-बचाव किये, रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 103/2021 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान आरोपी कुलदीप गुप्ता पिता किष्टो गुप्ता उम्र 31वर्ष निवासी-पुरानी टोली जशपुर जिला-जषपुर (छ0ग0) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करते हुए घटना में प्र्रयुक्त लोहे के तलवार को झाड़ी में फेंक देना बताया जिसे पुलिस के द्वारा झाड़ी से निकालकर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 18-05-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने तथा तलवार बरामद करने में निरीक्षक ओमप्रकाष ध्रुव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल बाघव, प्रधान आरक्षक क्र. 395 विनोद गुप्ता, प्रधान आरक्षक क्र. 347 मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक क्र. 87 हरिषशंकर राम, आरक्षक क्र. 169 पवन पैंकरा, आरक्षक क्र.413 अविताभ भगत, आरक्षक क्र. 596 शोभनाथ सिंह, आरक्षक क्र. 80 संदीप साय का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये