तंत्र मंत्र पूजा पाठ करने वाले बैगा को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
जशपुर :- को प्रार्थी अशोक कुमार पिता लहरूराम महंत निवासी-गोर्रा थाना-कोतरारोड जिला-रायगढ़ ने थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी सास के घर संगम चौक सिंचाई काॅलोनी जशपुर में पूजा-पाठ हेतु 02 बैगा 1-रामखिलावन नट पिता कार्तिकराम निवासी-रायगढ़ 2-लक्ष्मीप्रसाद यादव पिता नान्हूराम निवासी-बासनपानी पुसौर रायगढ़ आए हुए हैं और मेरे 02 वर्ष के पुत्र को पूजा स्थल पर बैठा दिये हैं,जल्दी चलिए कुछ अनहोनी घटना घट सकती है, रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 142/21 धारा 269,34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल(भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान रायगढ़ से आए 02 तांत्रिक संगम चौक सिंचाई काॅलोनी जशपुर स्थित मकान में पूजा-पाठ कर रहे थे एवं प्रार्थी की साली उस दौरान झूम रही थी व प्रार्थी के 02 वर्ष के पुत्र को भी पूजा स्थल में बैठाकर पूजा-पाठ कर रहे थे, प्रार्थी की साली अजीबोगरीब हरकत कर रही थी जिस पर सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस के द्वारा प्रार्थी के 02 वर्ष के पुत्र को उसके पिता प्रार्थी केे सुपुर्द देकर दोनों बैगाओं को हिरासत में लेकर थाना लाया गया तथा प्रार्थी की 04 सालियों को जिला-अस्तपाल जशपुर में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। डाॅक्टर की सलाह पर उक्त चारों महिलाओं को ईलाज हेतु मनोचिकित्सा अस्पताल बिलासपुर सेंदरी भेजा गया।
उक्त दोनों बैगाओं के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 07-07-2021 को गिरफ्तार किया गया। बच्चे की नरबली की बात कोरी अफवाह है। संगम चौक जशपुर इलाके में वर्तमान में शांति का माहौल है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव, उप निरीक्षक रश्मि थामस, प्रधान आरक्षक हरिशंकर सिंह, मुकेश कुमार झा, आरक्षक पवन पैंकरा, शोभनाथ सिंह, ताराचंद मिरेन्द्र, धीरेन्द्र मधुकर, नगर सैनिक थानेश्वर देषमुख तथा पुलिस लाईन के महिला बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।