झाल बेरियर के पास डोंगरीपाली पुलिस के पकड़ में आया गांजा तस्कर, मेन रोड़ से मोटर सायकल पर गांजा पार करने के फिराक में था आरोपी…

डोंगरीपाली पुलिस द्वारा आज मुखबिर लगाकर ओड़िशा से मोटर सायकल पर गांजा की अवैध तस्करी कर रहे आरोपी को 10 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है । आरोपी पर NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार आज दिनांक 14/08/2021 को थाना प्रभारी डोंगरीपाली को मुखबिर से एक व्यक्ति ग्रे-लाल रंग के हिरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर लौहराचटी उडिसा मेन रोड से ग्राम झाल कि ओर जाने वाला है , सूचना मिला । जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर टीम कार्रवाई के लिये रवाना हुई । झाल बेरियर के पास मुखबिर बताये हुलिया अनुसार आरोपी धरमापद बिश्वाल को एक ग्रे लाल रंग के हिरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG06 GE 9461 के सामने प्लास्टिक बोरा के अन्दर 10 पैकेट में 10 कि.ग्रा.गांजा किमती करीबन ₹60,000 रखकर लाते हुये पकड़ा गया । आरोपी धरमापद बिश्वाल पिता विष्णु बिश्वाल उम्र 35 वर्ष साकिन पडकीपाली थाना सोहेला जिला बरगढ (उडिसा) द्वारा जांजगीर की ओर बिक्री करने ले जाना बताया। आरोपी पर धारा 20(B) NDPS Act की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, सहायक उप निरीक्षक रामकुमार मानिकपुरी, आरक्षक विनय तिवारी, जितेश्वर चौहान, शांति कुमार मिरी, सुशील यादव की अहम भूमिका रही है ।