जूटमिल पुलिस लगातार कर रही संदिग्धों पर कार्रवाई, मोबाइल चोर के बाद पकड़े गये दो और चोर…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

Raigarh :- पुलिस चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में स्टाफ लगातार तीसरे दिन चोरी, नकबजनी के दो संदिग्धों को पकड़ी है, जिनसे एक LED टीवी और पीतल के दो परात बरामद हुये हैं ।
जानकारी के अनुसार जूटमिल क्षेत्र में चोरियों पर अंकुश लगाने चौकी प्रभारी द्वारा अपने पेट्रोलिंग स्टाफ को लगातार संदिग्धों पर निगाह रखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में आज पेट्रोलिंग स्टाफ को गांधीनगर जूटमिल के पास दो लड़कों को संदिग्ध हालत में LED TV बिक्री के लिये ग्राहक तलाश करने की जानकारी मिली, जिस पर उन्हें स्टाफ द्वारा कड़ी पूछताछ किया गया । दोनों 15 दिन पहले टीवी व बर्तन चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताये ,जिसे उनके मेमोरेंडम पर चोरी का सामान बरामद किया गया है ।
संदेही अपना नाम 1- सागर चौहान पिता गंगाधर चौहान उम्र 21 वर्ष 2- योगेश सिंह उर्फ गोलू चौहान उम्र 23 वर्ष दोनो साकिनान मिठूमुड़ा चौकी जूटमिल के कब्जे से 01 नग LED टीवी, 02 नग परात पीतल कुल जुमला रकम 35,000 रुपये बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध चौकी जूटमिल में धारा 41(1-4)CRPC/379 IPC के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । जूटमिल पुलिस टीआई अमित शुक्ला के नेतृत्व में लगातार तीसरे दिन चोरों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है । आज की गई कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक फुलजेंस तिर्की, आरक्षक बनारसी सिदार सत्या यादव की सक्रिय भूमिका रही है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये