जिला सहकारी बैंक के सेक्यूरीटी गार्ड द्वारा दूसरे खाता धारक के एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी कर पैसा को किया आहरण आरोपी गिरफ्तार….
कोण्डागांव : श्रीमति दयाबती नेताम पति जयलाल नेताम जाति गोंड़ उम्र 33 वर्ष निवासी रावसवाही बड़ेराजपुर थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव की रहने वाली है जिसका जिला सहकारी बैंक विश्रामपुरी शाखा में कुल 1,20,000/-(एक लाख बीस हजार रूपये) को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया है। मामला एटीएम कार्ड से पैसा निकालने फ्राड करने गंभीर प्रकृति का अपराध होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) कोण्डागावं के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे के मार्ग दर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपतसिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में आरोपी के पता तलाश हेतु थाना विश्रामपुरी एवं सायबर सेल की 02 टीम गठित की गई, आरोपी के पता तलाश दौरान सीसीटीव्ही फुटेज, सीडीआर, भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर संदेही कैलाश प्रधान पिता कन्हैया प्रधान उम्र 35 वर्ष साकिन गुहाबोरण्ड थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव (छ0ग0) को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जिला सहकारी बैंक में सेक्यूरीटी गार्ड विश्रामपुरी में पदस्थ रहना एवं वही पर ग्राहक को प्रदाय किया जाने वाला एटीएम कार्ड जो बंद लिफाफा में रहता था जिसे फाड़ कर उस एटीएम कार्ड एवं पिन नम्बर को निकाल कर फ्राड करना बताया दिनांक 29.08.2024 से लेकर 04.09.2024 के मध्य में फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर 1,20,000 हजार रूपये प्रार्थिया के खाता से फ्रार्ड किया है एवं आरोपी के कब्जे से 02 अन्य एटीएम कार्ड प्राप्त हुआ है, जिसमें से करीब 60,000 रूपये निकालना बताया। जिसमे से 50,000 रूपये का होण्डा साईंन मोटर सायकल खरीदना बताया, तथा आरोपी के कब्जे से 18,000 नगद कैश व 03 एटीएम कार्ड, 01 नग वीवो मोबाईल किमती करीबन 10,000 एवं घटना में प्रयुक्त सीडी डिलक्स मोटर सायकल, किमती करीबन 30,000 रूपये, होण्डा साईंन मोटर सायकल किमती करीबन 1,00000 रूपये कुल जुमला-1,58,000 को जप्त किया गया है।