जशपुर : 24 घण्टे के भीतर डबल मर्डर के आरोपी को आरा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

जशपुर :- दिनांक 27-02-2021 को प्रार्थी लुन्दरू राम रजक पिता स्व0 लालदेव राम निवासी-आराटोली ने पुलिस चौकी-आरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बड़े पिताजी मृतक सुखदेव राम का लड़का संतान नहीं होने से उसके हिस्से की जमीन को आरोपी मटन राम पिता जगदेव राम निवासी-आराटोली लेना चाहता था किन्तु मृतक सुखदेव राम एवं उसकी पत्नी मृतिका जानकी बाई नहीं देना चाहते थे, इसी बात को लेकर पहले से आरोपी मटन राम रंजिश रखा था कि घटना दिनांक 27-02-2021 की शाम करीब 04ः30 बजे मृतक सुखदेव राम के घर आरोपी मटन राम गया और जमीन की बात को लेकर झगड़ा विवाद किया एवं लकड़ी बोंगी से मृतक सुखदेव राम तथा सुखदेव की पत्नी मृतिका जानकी बाई को सिर में मारकर हत्या कर दिया और वहां से भाग गया, प्रार्थी की रिपोर्ट पर मटन राम के विरूद्ध थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 59/2021 धारा 302 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार तथा श्री लक्षमण सिंह धुर्वे निरीक्षक थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही दौरान आज दिनांक 28-02-2021 को मृतक सुखदेव राम एवं मृतिका जानकी बाई के शव का पंचनामा कार्यवाही एवं शव परीक्षण कराया गया तथा नामजद आरोपी मटन राम पिता जगदेव राम उम्र 55वर्ष निवासी आराटोली की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया है।
उक्त प्रकरण में 24 घण्टे के भीतर आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही में चौकी प्रभारी आरा सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक त्रिनाथ यादव, प्रधान आरक्षक मनोज भगत, आरक्षक कुलरंजन एक्का, आरक्षक सुशील एक्का का सराहनीय योगदान रहा है।
गिरफ्तार आरोपी:- मटन राम पिता जगदेव राम, उम्र 55वर्ष, निवासी-आराटोली, पुलिस चौकी-आरा थाना-सिटी कोतवाली जशपुर, जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़)
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये