जशपुर : सरेराह मोबाइल छिन कर भागने वाले लुटेरे को अंतत: सायबर सेल की मदद से कुनकुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
जशपुर :- दिनांक 25-12-2020 को प्रार्थी विशाल अग्रवाल ने थाना-कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रात को करीब 09ः00बजे कुंती लाॅज के सामने टहल रहा था उस समय अपने हाथ में रखे मोबाइल रेडमी नोट 7 प्रो को 02 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मोटर सायकिल से आकर लूट कर ले गये, रिपोर्ट पर थाना-कुनकुरी में अपराध क्रमांक 116/20 धारा 392, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी एवं एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में सायबर सेल की मदद से आरोपी राहुल कुमार गुप्ता उर्फ विक्की पिता अवध बिहारी उम्र 22वर्ष निवासी-मैनपाट जिला-सरगुजा से लूटे गये मोबाइल को को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 10-06-2021 को उक्त आरोपी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी राहुल गुप्ता उर्फ विक्की पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में कई बार जेल जा चुका है। प्रकरण का 01 अन्य आरोपी वर्तमान में फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं लूटे गये मोबाइल बरामद करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी-कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा,प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक प्रमोद, जितेन्द्र गुप्ता,अजय श्रीवास्तव, अमित, प्रदीप का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये