जशपुर : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार..

जशपुर : थाना-पत्थलगांव क्षेत्रान्तर्गत की पीड़िता ने दिनांक 29-07-2022 को थाना-पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मुकेश यादव पीड़िता को पसंद करता हूं, शादी करना चाहता हूं कहकर पीड़िता की मर्जी के खिलाफ जबरन विगत लगभग 02 माह तक दुष्कर्म किया, शादी की बात पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर सब भूल जाओ कहता है, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश यादव के विरूद्ध थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 231/2022 धारा 506, 323, 376, 376(एन) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिषा-निर्देश एवं महिला संबंधी गंभीर अपराध होने से आरोपी की पता-तलाश कर आरोपी मुकेश यादव उम्र 22 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 29-07-2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।