जशपुर : विवाहित महिला को बेईज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ कर अमर्यादित व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार..
जशपुर : थाना नारायणपुर क्षेत्र की 46 वर्षीय महिला ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 01.05.2022 के शाम करीबन 06ः30 बजे हैंडपंप से पानी लाने के लिये गई थी, हैंडपंप के पास अपने हाथ-पैर को धो रही थी, उसी दौरान उसके पास जगमोहन राम आया और महिला को अकेला देखकर बदनियति से छेड़छाड़ कर अमर्यादित व्यवहार कर धमकी देते हुये हाथ को पकड़कर खींच रहा था, उसी समय पीड़िता आवाज देकर अन्य लोगों को बुलाई, आरोपी मौका देखकर वहां से भाग गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में धारा 354, 294, 506 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला संबंधी गंभीर अपराध की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर पता-तलाश कर प्रकरण में आरोपी जगमोहन राम को उसके घर से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर *आरोपी जगमोहन राम उम्र 45 साल निवासी कलिबा थाना नारायणपुर को दिनांक 03.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।