जशपुर : मोबाइल चोरों को कांसाबेल पुलिस ने किया गिरफ्तार…
जशपुर :- प्रार्थी अखिलेश कुमार वैष्णव पिता ताराचंद दास वैष्णव जाति बैरागी उम्र 52वर्ष निवासी-कांसाबेल ने थाना-कांसाबेल में दिनांक 13-01-2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12-01-2021 को कांसाबेल बाजार में किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके पाॅकेट से मोबाइल फोन को चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना-कांसाबेल में अपराध क्रमांक 11/2021 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही के दौरान सायबर सेल जशपुर की मदद से चोरी किये गये मोबाइल नंबर एवं आईएमईआई तथा सीएएफ के आधार पर चोरी के मोबाइल को आरोपी अर्जुन विश्वकर्मा से बरामद कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसने मोबाइल को अन्य आरोपी चक्रो खड़िया से खरीदा था जिस पर चोरी की संपत्ति को खरीदकर उपयोग करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 411 भादवि. जोड़ी गई एवं मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी चक्रो खड़िया तथा चोरी के मोबाइल खरीदने वाले आरोपी अर्जुन विश्वकर्मा को दिनांक 13-03-2021 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 14-03-2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त प्रकरण में मोबाइल बरामद करने एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने तथां विवेचना कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी थाना प्रभारी कांसाबेल, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, आरक्षक किशोर, विनोद एवं नगर सैनिक जोगेन्द्र, नरेश, नरेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपी 1. अर्जुन विश्वकर्मा पिता राजाराम उम्र 22वर्ष जाति विश्वकर्मा निवासी-पटवाजोर चौकी-कोतबा
थाना-बागबहार जिला-जशपुर (छ0ग0) एवं
आरोपी 2. चक्रो खड़िया पिता बरसा कुमार उम्र 56वर्ष जाति खड़िया निवासी-शुरूगुडा थाना-लेपड़ीपारा
जिला-सुन्दरगढ़(उड़ीसा)
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये