जशपुर : मोटर सायकल चोरी करने वाले एवं चोरी की मोटर सायकल खरीदने वाले 02 आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

जशपुर :- दिनांक 15.03.2020 को प्रार्थी मुकेष झा शाम करीब 04 बजे अपनी मोटर सायकल सी.डी. डीलक्स क्र. सी.जी. 14/एम.ए./6755 को घर के बाहर खड़ी किया था, शाम करीब 06 बजे घर से बाहर निकलकर देखा तो मोटर सायकल वहां पर नहीं थी कोई अज्ञात चोर द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जषपुर में अप.क्र. 69/2020 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जषपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिषा-निर्देषन एवं एस.डी.ओ.पी. जषपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार एवं निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे के मार्गदर्षन में विवेचना कार्यवाही दौरान संदेही चरकू उर्फ जगन्नाथ लोहार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को टाईगर उर्फ देवेन्द्र राम सिदार के द्वारा इसे चोरी की संपत्ति है बताते हुये बिक्री किया था। आरोपी चरकू उर्फ जगन्नाथ लोहार के कब्जे से उक्त मोटर सायकल को जप्त कर प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 411 भा.द.वि. जोड़ी जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 03.06.2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था
एवं घटना के मुख्य आरोपी देवेन्द्र राम सिदार उर्फ टाईगर का लगातार पतासाजी किया जा रहा था किन्तु देवेन्द्र राम सिदार गिरफ्तारी के डर से सकूनत से फरार चल रहा था, मुखबीर की सूचना पर दिनांक 22.03.2021 को मुख्य आरोपी देवेन्द्र राम सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी करना एवं बेचना स्वीकार किया। प्रकरण में मुख्य आरोपी देवेन्द्र राम सिदार उर्फ टाईगर पिता तीरथ राम उम्र 30 वर्ष साकिन लोरो बगीचा थाना दुलदुला जिला जषपुर छ.ग. के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे दिनांक 22.03.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त प्रकरण में चोरी की मोटर सायकल जप्त करने एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जषपुर, उप निरीक्षक दुखराम भगत, स.उ.नि. ईष्वर वारले, आर. 596 शोभनाथ सिंह, आर. 120 दीपक भगत सैनिक 423 विद्याधर यादव का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये