जशपुर : मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साथ ही बिना दस्तावेज के चोरी किये मोटर सायकल को खरीदकर उपयोग करने वाले आरोपी भी हुये गिरफ्तार…

जशपुर : दिनांक 09.09.2020 को प्रार्थी सूर्यप्रकाश सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम केराडीह थाना नारायणपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मोटर सायकल क्र. सी.जी. 15 डी.एम./4645 को रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था, प्रकरण की धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी तथा चोरी गये मोटर सायकल की लगातार पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 18.08.2021 को मुखबीर सूचना पर संदेही आरोपी सिफटेन रजा खान निवासी केराडीह को पूछताछ हेतु थाना में लाया गया था, पूछताछ दौरान सिफटेन रजा द्वारा घटना दिनांक को रात्रि में मोटर सायकल मालिक सूर्य प्रकाश सिंह के आंगन से उसके मोटर सायकल को चोरी कर अपने रिश्तेदार के घर में रखना तथा समय-समय पर मोटर सायकल को चलाना बताया। आरोपी द्वारा उसके रिश्तेदार के घर से घर चोरी गये मोटरसायकल को लाकर दिनांक 15.08.2021 को लिफ्ट मशीन में काम करने वाले मजदूर हेमंत श्रीवास तथा विकास केरकेट्टा को 8000 रू. में बेचना बताया। प्रकरण सदर में आरोपी के मेमोरंडम के आधार पर चोरी किये मोटर सायकल को ग्राम महुआटोली में आरोपी के बताये जगह से बरामद कर जप्त किया गया, एवं प्रकरण के अन्य आरोपी हेमंत श्रीवास तथा विकास केरकेट्टा द्वारा चोरी का मोटर सायकल को 8000 रू. में खरीदना स्वीकार किया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपीगण 1-सिफटेन रजा खान उम्र 21 वर्ष निवासी केराडीह, 2-विकास केरकेट्टा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम जबला, थाना तपकरा, 3-हेमंत श्रीवास उम्र 23 वर्ष निवासी मोहतराना जिला बलौदाबाजार को दिनांक 18.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जगसाय पैंकरा, स.उ.नि जयनंदन मार्बल, आर. 59 नंदलाल यादव, आर. 419 अनानियुस टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।