जशपुर : देशी कट्टा रखकर मोटर सायकल से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार…

जशपुर : दिनांक 18.09.2021 को थाना प्रभारी फरसाबहार को मुखबीर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति बजाज सी.टी. 100 सोल्ड मोटर सायकल के डिक्की में मादक पदार्थ गांजा रखकर झारखंड कुटमाकछार की ओर से धौरासांड बिक्री करने के लिये जा रहे हैं इस सूचना पर तत्काल थाना फरसाबहार द्वारा हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ रवाना होकर ग्राम कंदईबहार चीरोटोली मेन रोड में घेराबंदी कर सामने से आ रही मोटर सायकल को तलाषी करने पर आरोपी मनमोहन महतो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करते हुये अपने पास रखे देशी कट्टा को निकाल रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया एवं उसके पास रखे देषी कट्टा को बरामद कर उसे अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी के मोटर सायकल की तलाशी लेने पर 03 पैकेट खाकी टेप से लपेटे हुये मादक पदार्थ गांजा वजनी 03 किलो कीमती 30 हजार रू. को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। प्रकरण के *आरोपी 1-मनमोहन महतो उम्र 20 वर्ष निवासी हुरदा थाना बानो जिला सिमडेगा (झारखंड) एवं 2-मेघनाथ यादव उम्र 25 वर्ष निवासी धौरासांड थाना फरसाबहार* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे दिनांक 18.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उ.नि. प्रदीप कुमार सिदार, आर. 601 सुरेष एक्का, आर. 545 नीरज कुमार तिर्की, आर. 764 शैलेन्द्र प्रधान का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।