छत्तीसगढ़

शातिर चोर के दो गिरोहों चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी के 13 मामलों का खुलासा, रेसिंग बाईक में सवार होकर शहर में घूम-घूम कर देते थे नकबजनी की घटना को अंजाम…

दुर्ग : जिले मे लगातार नकबजनी की घटनायें घटित हो रही थी जिसे अन्यंत ही गंभीरता से लेते हुये ए. सी. सी. यू. एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था |

टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर घटना स्थल एवं उसके आस-पास के आवागमन के मार्गों में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया जिससे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के फूटेज प्राप्त हुये, फूटेज के आधार पर जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन चोरी के संदिग्धों से पूछताछ कर एवं होटल लॉज, ढ़ाबा मे संदिग्धों के फूटेज दिखाकर आरोपियों के पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे, पतासाजी हेतु विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, इसी तरह चोरी के कुछ जगहो पर पल्सर एन. एस. मोटर सायकल में सवार कुछ संदिग्ध सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दिये थे जिसके आधार पर पतासाजी की जा रही थी, कि इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि रूंगटा कॉलेज कुरूद के पास कुछ लड़के पल्सर एन. एस. मोटर सायकल में आये हुये है जो कि डिजिटल कैमेरा बेचने के लिये किसी से बातचीत कर रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर रूंगटा कॉलेज के पास सकलेन खान, मोह. सयान, फरहान खान नाम के लड़को को पकड़ा गया जिनसे प्रारंभिक पूछताछ करने पर गुमराह करते रहे, किंतु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अलग-अलग समय पर अपने अलग-अलग साथियों जैसे सकलेन खान, मोह. सयान, फरहान खान एवं तौकीर हमजा उर्फ ताहा साथ मिलकर कैलाश नगर, हाऊसिंग बोर्ड, लक्ष्मी विहार जामुल, पंचशील नगर व वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई, त्रिवेणीनगर स्मृतिनगर व हरिनगर मोहन नगर क्षेत्र में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किये । सोने चांदी के जेवरातों को तकियापारा निवासी शेख नीसाद अली के माध्यम से सोने-चांदी के जेवरात को काजल मण्डल निवासी आदित्य नगर दुर्ग को बेचना बताये। आरोपियों के निशानदेही पर आरोपी सोने-चांदी के जेवरात आदि वरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से डॉलर, डीएसएलआर कैमेरा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर एनएस बरामद कर जप्त किया गया ।

इसी तरह विशेष सूत्रों से पता चला कि शातिर नकवजन विशाल सिंह उर्फ मर्चा निवासी केम्प 01 छावनी अपने साथी के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन के आस-पास रह रहा है, लोगो से घड़ी कैमेरा वगैरह बेचने की बातचीत कर रहा है जिसे घेराबंदी कर रेलवे स्टेशन दुर्ग के पास टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त आरोपी को उसके साथी आकाश उर्फ गोल्डी के साथ पकड़ा गया, प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किंतु सतत् एवं सघन पूछताछ करने पर अपने साथी आकाश उर्फ गोल्डी के साथ मिलकर मोहन नगर के हरिनगर, सिंधिया नगर व साकेत कालोनी तथा छावनी क्षेत्र दुर्गापारा मे नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया, चोरी का सामान जोन 01 खुर्सीपार निवासी महिला रीता चौधरी के पास बेचना स्वीकार किया जिससे आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गई मशरूका सोने-चांदी के जेवरात एलईडी टी.वी., मोटर पम्प, डिजिटल वॉच, डिजिटल कैमेरा, लैपटाप एवं अन्य सामान बरामद कर जप्त किया गया।

बरामद मशरूका :

1. सोने के जेवरात वजनी तकरीबन 934 ग्राम कीमती 58,84,200 रूपये 2. चांदी के जेवरात वजीन तकरीबन 2.716 ग्राम कीमती 1,98,268 रूपय 3. 01 नग एलईडी टी.वी. 4. 02 नग लैपटॉप 5. 02 नग डिजीटल डीएसएलआर कैमेरा 6. 01 नग मोटर पम्प 7. 05 नग डिजीटल स्मार्ट वॉच व अन्य घड़िया 8. घटना में प्रयुक्त 01 एनएस पल्सर बाईक व 01 नग जूपिटर स्कूटी वाहन

आरोपीगण :

1. सकलेन खान पिता सादिक खान उम्र 25 वर्ष सा. अय्यैपा नगर सुपेला भिलाई।

2. मोह.शयान रिजवी उर्फ अरहान पिता तैय्यब अली उम्र 21 वर्ष सा. गौसपेल चर्च के पीछे फरीद नगर सुपेला।

3. फरहान खान पिता शहजाद खान उम्र 25 वर्ष सा. लाल मैदान के पास फरीद नगर, सुपेला

4. तौकीर हमजा उर्फ ताहा पिता मोह जकीर इमाम उम्र 21 वर्ष सा. बड़े मैदान के पास फरीद नगर सुपेला भिलाई।

5. विशाल सिंह उर्फ मर्चा पिता बुद्धीराज सिंह उम्र 31 वर्ष सा. मिलन चौक केम्प 01 छावनी भिलाई ।

6. आकाश यादव उर्फ गोल्डी पिता रवीकांत यादव उम्र 23 वर्ष सा हनुमान नगर दुर्ग।

7. आलोक साव पिता बलदेव साव उम्र 20 वर्ष सा पुराना मछली मार्केट केम्प 02 छावनी भिलाई।

खरीददार (आरोपी) :

1. काजल मण्डल पिता संतोष कुमार मण्डल उम्र 51 वर्ष सा.आदित्य नगर दुर्ग।

2. शेख नौसाद अली पिता लतिफ अली उम्र 36 वर्ष सा गुजराती धर्मशाला के पास तकियापारा दुर्ग।

3. रीता चौधरी पिता संजय चौधरी उम्र 35 उम्र जोन 01 देना बैंक के पीछे थाना छावनी।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!