जशपुर : जमीन खरीद-बिक्री के विवाद में हुई हत्या के आरोपी से बरामद हुआ विस्फोटक पदार्थ…

जशपुर :-दिनांक 30.03.2020 को चैकी आरा के अपराध क्र. 80/21 धारा 302 भा.द.वि. के प्रकरण में संदेही आरोपी सत्यनारायण सिंह उर्फ राजाराम पिता रातू सिंह उम्र 45 वर्ष जाति रौतिया सा. टूकुटोली चैकी आरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा था, साथ ही उसके पुराने अपराधिक प्रकरणों का अवलोकन किया जा रहा था, उसी समय मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी सत्यनारायण सिंह गांववालों को डराता-धमकाता था कि अगर उसके गतिविधि के बारे में किसी ने थाना/चैकी में सूचना दिया तो उसे बम-बारूद से विस्फोट कर उड़ा देगा उसके पास बारूद एवं डेटोनेटर है।
उक्त मुखबीर सूचना की तस्दीकी हेतु आरोपी सत्यनारायण सिंह उर्फ राजाराम से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने घर में डेटोनेटर व बारूद रखने की बात स्वीकार किया और अपने घर के पेटी-बाॅक्स से 22 नग डेटोनेटर व 5.50 किलोग्राम बारूद निकालकर पेष किया जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है एवं आरोपी सत्यनारायण सिंह उर्फ राजाराम पिता रातू सिंह उम्र 45 वर्ष जाति रौतिया सा. टूकुटोली के विरूद्ध पृथक से अपराध क्र. 81/2020 धारा 4, 5 विस्फोटक अधिनियम् पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त प्रकरण का खुलसा करने में एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जषपुर, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, प्र.आर. त्रिनाथ यादव, आर. निर्मल बड़ा, आर. प्रवीण एवं अनिल कष्यप का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये