जशपुर : छेड़छाड़ के आरोपी प्राचार्य को मुखबीर की सूचना पर अंबिकापुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार..

जशपुर : आरोपी दिनांक 21.12.2020 को शा.उ.मा.वि.लोदाम में अपने सहकर्मी आदिवासी महिला लिपिक जो विद्यालय में अपने कक्ष में कार्य कर रही थी उसी वक्त आरोपी प्राचार्य उसके कक्ष में पहुंचकर उक्त महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ की घटना कारित किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी प्राचार्य के विरूद्ध थाना जशपुर में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात् आरोपी प्राचार्य गिरफ्तारी के भय से अन्यत्र कहीं फरार हो गया था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से आरोपी प्राचार्य के अंबिकापुर क्षेत्र में होने की पुख्ता सूचना मिलने पर अंबिकापुर में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना जशपुर लाया गया। मामले में आरोपी सेवानिवृत्त प्राचार्य हीरालाल मौर्य उम्र 62 वर्ष निवासी डीपाटोली जशपुर के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 11.09.2021 को राजपत्रित अधिकारी द्वारा गिरफ्तारी कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी लोदाम स.उ.नि. ईश्वर प्रसाद वारले, आर. 399 इग्नासियुस एक्का, आर. 769 जशवंत मिंज, आर. 773 प्रकाश मिंज का सराहनीय योगदान रहा।