जशपुर : गुम 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को पता-तलाश कर मानपुर जिला राजनांदगांव से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा..

जशपुर : दिनांक 13.04.2022 को थाना कुनकुरी क्षेत्र निवासी 46 वर्षीय पिता ने थाना में सूचना दिया कि इसकी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका उक्त दिनांक के प्रातः में घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जो वापस नहीं आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से गुम बालिका का लोकेशन जिला राजनांदगांव में मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उक्त बालिका को प्राप्त लोकेशन के आधार पर पता-तलाश कर दिनांक 15.05.2022 को मानपुर जिला राजनांदगांव से बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया। पूछताछ में नाबालिग बालिका ने अपने साथ किसी भी अप्रिय घटना घटित होना नहीं बताई एवं परिजनों के डांटने से नाराज होकर कार्य करने के उद्देश्य से घर से बाहर जाना बताई।